उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Book on Yogi Adityanath : इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमंस में हो रही योगी आदित्यनाथ की बात, जानिए वजह - योगी पर लिखी पुस्तक

लेखक शांतनु गुप्ता ने ब्रिटिश सांसद को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर लिखित (Book on Yogi Adityanath) चर्चित ग्राफिक नॉवेल 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' भेंट किया है. योगी पर लिखी इस पुस्तक की ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में खूब चर्चा हो रही है.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 10:58 AM IST

लखनऊ : ग्राफिक नॉवेल अजय टू योगी आदित्यनाथ ब्रिटिश संसद में चर्चा का विषय है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऑटो बॉयोग्राफी 'द मॉन्क हू ट्रांसफॉर्म उत्तर प्रदेश' और चर्चित ग्राफिक नॉवेल 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' के लेखक शांतनु गुप्ता ने यह जानकारी दी. ब्रिटिश संसद में ग्लोबल गांधी पुरस्कार 2023 प्राप्त करने पहुंचे शांतनु गुप्ता ने सीएम योगी के जीवन पर आधारित ग्राफिक नॉवेल को ब्रिटिश सांसद वीरेन्द्र शर्मा को उपहार में दी.

इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमंस में योगी आदित्यनाथ की चर्चा.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित इस पुस्तक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का चित्रण किया गया है. उनके पूर्व आश्रम के जीवन और वर्तमान धार्मिक राजनीतिक जीवन के अलग-अलग बिंदुओं पर इस पुस्तक के माध्यम से प्रकाश डाला गया है. देश के विभिन्न हिस्सों में यह पुस्तक चर्चा का विषय बनी रही है. अब इसकी चर्चा इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमंस में भी की जा रही है.

इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमंस में योगी आदित्यनाथ की चर्चा.



मुख्यमंत्री ने ईद-ए-मिलादुन्नबी पर प्रदेशवासियों को बधाई दी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-ए-मिलादुन नबी के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर यह पर्व मनाया जाता है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पर्व समाज में शांति और सद्भाव को बढ़ाने के लिए नई प्रेरणा देगा. योगी ने समुदाय के लोगों से पर्व को शांतिपूर्वक मिलजुल कर मनाने का आह्वान किया है.



यह भी पढ़ें : रामोजी राव की तरफ से सीएम हेमंत सोरेन को पुस्तक की गई भेंट, किताब में स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के योगदान का वर्णन

फडणवीस ने अमित शाह पर लिखी किताब का किया विमोचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details