उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

स्वतंत्रता दिवस: सीएम योगी ने झंडारोहण कर प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

By

Published : Aug 15, 2019, 1:44 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों को शुभकामनांए दी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से जनता की सेवा करने के लिये प्रतिबद्ध है.

योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा.

लखनऊ:देश के 73वें स्वाधीनता दिवस समारोह मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश के चौमुखी विकास के सपने को साकार किया किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट के साथ ही धार्मिक स्थलों के विकास के लिए भी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा

ये भी पढ़ें:-इस क्रांतिवीर ने भगतसिंह और बटुकेश्वर को पहुंचाया था असेम्बली के अंदर, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं-

  • विधान भवन परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया झंडारोहण.
  • मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर शुभकामनाएं दी.
  • सीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर आशंकाओं को पीएम मोदी के ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय ने दूर कर दिया है.
  • सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और त्योहारों की परंपरा के क्रम में रक्षाबंधन पर्व को पूरा देश मना रहा है.

तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर नया कानून बनाकर उन बहनों को सम्मान देने का काम किया है, जो परिस्थितियों के कारण इस कुप्रथा से पीड़ित और प्रताड़ित थीं. स्वाधीनता दिवस हमारे लिए इस बार इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि गुरु नानक देव जी का 550वां का कट वर्ष मनाया जा रहा है.
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details