उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने दो आईएएस और चार पीसीएस अफसरों का किया तबादला - योगी सरकार

योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई
योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई

By

Published : Aug 25, 2020, 12:08 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 3:51 AM IST

23:29 August 24

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात दो आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. आईएएस अफसर आलोक कुमार तिवारी अब कानपुर के नए डीएम बनाए गए हैं.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल किया है. प्रदेश के दो आईएएस और चार पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है. केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के बाद लौटे आईएएस अधिकारी आलोक तिवारी को कानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं कानपुर के डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.  

जालौन और शाहजहांपुर के सिटी मजिस्ट्रेट बदले 
इसके अलावा चार पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें जालौन के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को जालौन का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जबकि जालौन के नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर लाल शुक्ला को सीतापुर में अपर जिलाधिकारी न्यायिक के पद पर भेजा गया है. इसी तरह शाहजहांपुर की नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह को फतेहपुर में एडीएम न्यायिक बनाया गया है. उपजिलाधिकारी सिद्धार्थनगर रहे त्रिभुवन को नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर पद पर तैनाती दी गई है. 

Last Updated : Aug 25, 2020, 3:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details