लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी की कमान संभालेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी मुख्यमंत्री पद की एक बार फिर शपथ लेंगे. ऐसा करने के बाद वे एक इतिहास रच देंगे. उत्तर प्रदेश के इतिहास में लगातार सीएम बनने वाले योगी आदित्यनाथ पहले शख्स हैं. आज योगी आदित्यनाथ के साथ 40 से ज्यादा मंत्री भी शपथ लेंगे. जिसमें ये नाम शामिल हो सकते हैं.
जानकारी मिल रही है कि डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक का नाम लगभग तय माना जा रहा है. इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का नाम कट गया है. इसके साथ ही अरविंद शर्मा को मुख्यमंत्री आवास से फोन गया है. सुनील बंसल, जितिन प्रसाद, बलदेव सिंह आलेख, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर, भूपेंद्र चौधरी, संजीव गौड़, मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी और अनूप प्रधान मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.
इसके अलावा दयाशंकर, कानपुर के सलिल विश्नोई, आगरा दक्षिण से विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, संदीप सिंह, असीम अरुण, पीलीभीत शहर विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय सिंह गंगवार, आगरा दक्षिण से विधायक योगेन्द्र उपाध्याय भी सीएम आवास पहुंचे हैं. हालांकि इस बीच श्रीकांत शर्मा के न दिखने पर चर्चाएं तेज हो गई हैं.