लखनऊ:कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत बीती रात को हुए झगड़े में निषाद परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई थी. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. सीएम ने संवेदनाएं प्रकट करते हुए राहत कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया है कि इस उपद्रव की घटना में शामिल उपद्रवियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया है कि यदि स्थानीय प्रशासन के स्तर पर किसी प्रकार की ढिलाई हुई, तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं.
यह था मामला
दरअसल, वाजिदपुर खंडवा जाजमऊ निवासी दीपक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भाई पिंटू और भतीजा संदीप रविवार शाम को वाजिदपुर कॉलोनी टहलने के लिए निकले थे. दोनों चलते हुए वहीं के रहने वाले फैज मोहम्मद के घर के पास पहुंच गए. जहां फैज मोहम्मद के घर के सामने एक फटा हुआ पानी का पैकेट पड़ा हुआ था, जिस पर पिंटू का पैर पड़ गया. जिसके चलते पानी की कुछ छीटें राज मोहम्मद और उसके साथ जो साथी खड़े थे उन पर पड़ गई. वहां मौजूद लोगों का नाम फैज मोहम्मद, अमान, फरमान, राजा का भाई लाला, मोहम्मद आलम, इमरान, इकबाल, तालिब, बबलू, मिराज व मोहसिन बताया जा रहा है. शिकायत में दीपक ने बताया कि इनके साथ अन्य करीब 5 लोग खड़े हुए थे.
पथराव में यह भी हुए घायल
उसने बताया कि पानी के छींटे पड़ने से इन सभी लोगों ने भाई पिंटू और भतीजे संदीप को गाली देना शुरू कर दिया. विरोध करने पर ये लोग पिंटू और संदीप को लात घुसा, लाठी-डंडों व ईट पत्थर से मारने लगे. जिसके बाद मारपीट में पिंटू निषाद समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद चकेरी के जाजमऊ वाजिदपुर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. मारपीट और पथराव में मृतक का भाई दीपक, पिता श्री राम, चाचा रामकिशोर, चचेरा भाई दशरथ, पड़ोसी अनिल और भतीजा संदीप घायल हुए हैं.