नई दिल्ली: CAA और NRC के खिलाफ बीते कई दिनों से तुर्कमान गेट पर धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन मे स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी पहुंचे. इससे पहले पूर्व IAS हर्ष मंदर ने भी तुर्कमान गेट आकर धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाया था. महिलाओं को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि आज पूरे देश मे सैकड़ों शाहीन बाग है. दिल्ली में ही 10 जगहों पर शाहिन बाग है.
अभी समय है आवाज सुन लो, वरना 100 शाहीन बाग और बन जाएंगे: योगेंद्र यादव - protest in delhi
दिल्ली के तुर्कमान गेट पर CAA और NRC के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं का साथ देने योगेंद्र यादव पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सैकड़ों शाहीन बाग है.
'100 शाहीन बाग बन गए'
उन्होंने कहा कि ओखला के शाहीन बाग के बारे में वो सोंचते थे कि इसे दबा देंगे, बदनाम कर देंगे, ये मामला खत्म हो जाएगा, लेकिन एक शाहीन बाग को दबाने के चक्कर मे 100 शाहीन बाग और बन गए. योगेंद्र यादव ने कहा कि में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से कहना चाहता हूं कि अभी आवाज सुन लीजिए मामला सस्ते में निपट जाएगा. आपको और देश को ज्यादा कीमत अदा नहीं करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे महिलाएं धरने पर है और वो CAA के बारे में कह रही है कि ये नामंजूर है.
योगेंद्र यादव ने उदाहरण देकर CAA को समझाया और कहा कि ये नागरिकों में फर्क करने और किसी को मालिक और किसी को किराएदार बनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि जिस-जिस के पूर्वज इस देश की मिट्टी में दफन है वो सब मकान मालिक है किरायेदार नहीं है.