लखनऊ: दुनिया भर में 21 जून को पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. प्रदेश सरकार भी इस बार बड़े स्तर पर योग दिवस मनाने की तैयारी कर रही है. इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के राजभवन में योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे.
राजभवन में आयोजित होगा योग दिवस कार्यक्रम, सीएम योगी करेंगे शिरकत - राजभवन में योग दिवस कार्यक्रम
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार बड़े स्तर पर योग दिवस मनाने की तैयारी है. यह कार्यक्रम लखनऊ के राजभवन में आयोजित किया जाएगा.
ईटीवी भारत से बात करते आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी.
विश्वभर में योग ले रहा है विस्तार रूप
- आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने योग दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- योग का मुख्य आयोजन राजभवन में है, इसके अलावा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगर निगम, नगर पंचायतों, ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन किया जा रहा है.
- सभी विभाग अपने स्तर पर योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और दुनिया भर में योग अपना विस्तार रूप ले रहा है.
प्रदेश भर में खुलेंगे 1500 योग वैलनेस सेंटर
- प्रदेश भर में 100 योग वैलनेस सेंटर खोले गए हैं साथ ही उसमें एक योग शिक्षक और एक सहायक रखा गया है.
- हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक प्रदेश भर में लगभग 1500 योग वैलनेस सेंटर खोले जाएं.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में योग विश्वविद्यालय खोलने जा रहे हैं, विधानसभा में इसके बजट का प्रावधान भी कर दिया गया है.
- इसके बाद सभी शिक्षण संस्थानों में कक्षा एक से पीजी तक योग अनिवार्य किया जाएगा.