लखनऊ: कोरोना संक्रमण के कारण लोग मानसिक तौर पर काफी बीमार हुए हैं. कोविड को लेकर लोगों में इस कदर डर बैठ गया है कि इससे बहुत से लोग हाई बीपी के भी शिकार हो रहे हैं. हालांकि विशेषज्ञ बताते हैं कि बढ़ती उम्र के कारण लोगों को बीपी की दिक्कत होती है, लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस के चलते हर कोई परेशान है. इस परेशानी के कारण लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो रहे हैं. गर्भवती महिलाएं भी इससे अछूती नहीं रह गई हैं. कई गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमण की चपेट में आईं हैं. हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए समय से खानपान करें. साथ ही ध्यान और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.
झलकारी बाई अस्पताल की सीएमएस डॉ. अंजना खरे बताती हैं कि गर्भवती महिलाएं इन दिनों हाई बीपी की शिकार हो रही हैं. कहीं न कहीं कोरोना वायरस का खौफ उन्हें भी है, जिसके चलते उनका बीपी बढ़ जाता है. रोजाना 2 से 3 केस ऐसे आ जाते हैं, जिसमें रिस्क रहता है. क्योंकि गर्भावस्था के दौरान अगर हाई बीपी की शिकायत हैं, तो बच्चे को मानसिक तौर पर प्रभाव पड़ता है.
50 प्रतिशत हाई बीपी के शिकार