लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गरज चमक के साथ आइसोलेटेड स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून की स्थिति कमजोर पड़ रही है, जिससे आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश की स्थिति कमजोर होगी बीच-बीच में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. जहां पर 31 मिली मीटर बारिश हुई. वाराणसी के अलावा गोरखपुर 21, महाराजगंज में 21 ललितपुर में 19, बरेली में 10, पीलीभीत में 24, शाहजहांपुर में 13, मथुरा में 10, बागपत में 6 मिलीमीटर, कुशीनगर में 12, लखीमपुर खीरी में 9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा कुछ अन्य जिलों में छिटपुट बारिश हुई.
प्रयागराज मंडल में अधिकतम तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं अन्य डिवीजन में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चल रहा है. वहीं, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर डिविजन में अधिकतम तापमान 1.6 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम है. मुरादाबाद, मेरठ, मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य है अन्य सभी डिवीजन में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब चल रहा है.
न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो लखनऊ और कानपुर डिविजन में वृद्धि हुई है. वहीं अन्य जिलों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ज्यादातर डिवीजन में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य तापमान से ऊपर है. वहीं, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी और आगरा डिवीजन में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम या ज्यादा चल रहा है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की व कही भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है. उत्तर प्रदेश में मानसून का असर कुछ कम हुआ है आने वाले 12 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश तथा आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश जारी रहेगी.
इसे भी पढे़ं-लखनऊ: यूपी के 38 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी