उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी के 38 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी - यूपी में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने प्रदेश के 38 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी लखनऊ,प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर ,अयोध्या, मेरठ समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है.

etv bharat
भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

By

Published : Jul 22, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 7:46 AM IST

लखनऊ: मौसम विभाग (IMD) की तरफ से 22 जुलाई से 24 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया. लखनऊ में आज (22 जुलाई) का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हल्की बारिश भी होगी.

प्रदेश में 24 जुलाई तक कुछ हिस्सों में मध्यम तो वहीं ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. गुरुवार को हमीरपुर में आंधी के साथ अत्यधिक बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 38 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़े-चांदी के दाम में भारी उछाल, जानें क्या है आज सोने का भाव

राजधानी लखनऊ,प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर ,अयोध्या, मेरठ समेत अलग- अलग इलाकों में बारिश की संभावना है. आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, संत रवि दास नगर, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हाथरस, बहराइच, हरदोई, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, औरैया, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय न होने की वजह से इस बार बहुत कम बारिश देखने को मिली. जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था सूखे जैसे हालात बन रहे थे. लेकिन 20 जुलाई को सक्रिय हुए मानसून ने पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हुई. जिससे पूर्वांचल के किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली है. ज्यादातर किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी थी बारिश होने से धान की फसल को काफी लाभ मिलेगा.

राजधानी लखनऊ में बुधवार और गुरुवार को जोरदार बारिश हुई लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई जहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान गिर से 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जिसकी वजह से राजधानी वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

इन जिलों में हुई बारिश: गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 52 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई . इसके अलावा कानपुर नगर में 29, इटावा में 7, गोरखपुर में 24, वाराणसी में 18, प्रयागराज में 3, बांदा में 13 , सुल्तानपुर में 6, गाजीपुर में 30, बस्ती में 7, उरई में 43 तथा हमीरपुर में 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही जारी रहेगी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया यूपी सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर

गोरखपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जो भी सामान है वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है

आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय जिसकी वजह से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश हो रही है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश के आइसोलेटड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है आने वाले तीन-चार दिनों तक बारिश होती रहेगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Jul 22, 2022, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details