लखनऊ:राजधानी के मोहनलालगंज की यशोधरा इंडस्ट्रीज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड को खाद्य विभाग ने 9 महीने पहले सील कर दिया था. फैक्ट्री में मानकों के विपरीत एक्सपायरी तेलों से बन रहे सरसों, रिफाइंड सोयाबीन, रिफाइंड पामोलिन को विभाग की टीम ने छापेमारी कर सील किया था. मार्च से ही फैक्ट्री के सीईओ और तीन डायरेक्टर, एक नॉमिनी फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मार्च में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मोहनलालगंज कोतवाली में यशोधरा इंडस्ट्रीज इण्डिया लिमिटेड कंपनी के सीईओ सहित तीन डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस इंडस्ट्री में 45 से 50 आदमी काम करते थे. खाद्य विभाग को सूचना मिल रही थी कि उस कंपनी में एक्सपायरी डेट का तेल बेचा जा रहा है, जो काफी जहरीला है.