उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ बनाएंगे यज्ञ का कवच, प्रदेशभर में होगा यज्ञोत्सव  का आयोजन

आर्य समाज ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों को वैदिक ज्ञान के सहारे राहत दिलाने की पहल की है. आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश की ओर से 'घर-घर यज्ञ, हर घर यज्ञ' नाम से एक विशेष अभियान शुरु किया जा रहा है. सभा के नवनिर्वाचित प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा ने बताया कि इसमें हर आम और खास को यज्ञ के महत्व समझाने के साथ उसकी विधियों से भी रू-ब-रू कराया जाएगा.

देवेंद्र पाल वर्मा
देवेंद्र पाल वर्मा

By

Published : Apr 7, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 5:12 PM IST

लखनऊ : आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश की ओर से राजधानी समेत प्रदेशभर में 'हर घर यज्ञ, घर-घर यज्ञ' नाम से एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है. आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा ने बताया कि वेदों में पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए यज्ञ को कारगर बताया गया है. कहा कि वैज्ञानिक दृष्टि से यज्ञ के क्या-क्या लाभ होंगे, यह एक अलग विषय है लेकिन इसका फायदा मिलेगा, यह तय है.

यह भी पढ़ें :शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव से पहले ही खड़ा हुआ ये विवाद

एक साथ पूरे देश में कराए गए थे यज्ञप्रधान देवेंद्र पाल वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति के लिए आर्य समाज की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें समाज से जुड़े हर व्यक्ति ने अपने-अपने घर पर रहकर एक निश्चित दिन यज्ञ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया था. अब इसे जन-जन में ले जाने की पहल की जा रही है. इसके तहत यज्ञोत्सव की तैयारी की जा रही है. जल्द ही कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :पंचायत चुनाव को लेकर कोरोना की नई गाइड लाइन जारी, ये पड़ेगा असर


क्या हैं लाभ, बताएंगे विशेषज्ञ
प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा ने बताया कि इस महाभियान से प्रदेश के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को भी जोड़ा जा रहा है. आर्य समाज से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ यह वैज्ञानिक और विशेषज्ञ आम जनमानस को यज्ञ के लाभ और उनसे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी लाभों के बारे में जानकारी देंगे.

Last Updated : Apr 7, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details