लखनऊ: भारत के कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद तौकते तूफान का असर अब समाप्त हुआ है, लेकिन एक दूसरा तूफान 'यास' पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निकल कर आ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भीषण चक्रवर्ती तूफान में तब्दील हो सकता है. इस तूफान को लेकर ओडिशा व पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में इस तूफान का असर नहीं पड़ेगा. हालांकि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में कुछ आंशिक असर हो सकता है.
‘तौकते’ तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ था. पिछले बुधवार व गुरुवार को लगातार 2 दिन बारिश होने से किसानों की फसलों के नुकसान के साथ-साथ कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी. 'यास' तूफान का असर उत्तर प्रदेश में कितना देखने को मिलेगा, इस पर मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि यास तूफान का असर उत्तर प्रदेश में न के बराबर होगा. 'यास' तूफान उत्तर प्रदेश तक पहुंचने में एकदम कमजोर पड़ जाएगा, जिससे यहां उसका असर देखने को नहीं मिलेगा.