लखनऊ: मॉब लिंचिंग की तमाम घटनाओं के बीच मुसलमानों को हथियार खरीदने और लाइसेंस प्रक्रिया से दो चार करने पर मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जवाद ने सफाई दी है. उन्होंने लिखित बयान जारी कर कहा है कि इस तरह का कोई कार्यक्रम लखनऊ के इमामबाड़ा परिसर में नहीं होगा.
दरअसल अपने आवास पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा मौलाना की ओर से कहा गया था कि मॉब लिंचिंग से बचने के लिए आगामी 26 तारीख को कैंप लगाया जाएगा. हथियार के लिए कैसे अप्लाई किया जाए, कैंप में इसकी जानकारी दी जाएगी.
कल्बे जावाद की ओर से जारी किए गए सफाई में कहा गया है कि असलाह और लाइसेंस बनवाने की ट्रेनिंग देने की खबरें गलत हैं. इस तरह का कोई कार्यक्रम लखनऊ के इमामबाड़ा परिसर में नहीं होगा. शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद ने कहा कि मैंने प्राचा से बयान को वापस लेने के लिए कहा है और सरकार को समय देने के लिए कहा है.
कल्बे जवाद ने जारी किया लिखित बयान. मौलाना ने कहा कि सरकार ने मॉब लिंचिंग पर कार्रवाई करने और सख्त कानून बनाने की बात कही है तो हमें विश्वास करना चाहिए की जल्द कानून बनेगा. वहीं कल्बे जवाद ने कहा कि मोब लिंचिंग की घटनाएं हर सरकार में हुई हैं चाहे सपा हो या कांग्रेस, लेकिन किसी ने कानून बनाने की बात नहीं की. ऐसे में जो पीएम और मुख्यमंत्री सख्त कानून बनाने की बात कर रहे हैं तो हमें विश्वास रखना चाहिए.