लखनऊः गोमतीनगर पुलिस ने प्रेस लिखी हुई गाड़ी का इस्तेमाल कर नशीले पदार्थ व अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हाथ से बनी हुई गुप्ती, अवैध तमंचे सहित कई खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गोमती नगर के दयाल पैराडाइज चौराहे से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों सहित अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं.
बाइक पर लिखा था प्रेस, करते थे गांजे और असलहे की तस्करी - नशीले पदार्थों व हथियारों की तस्करी में दो पकड़े
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने दो लोगों को गांजे व अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में पकड़ा है. दोनों आरोपी बाइक पर प्रेस लिखवाकर घूमते और इसकी आड़ में अवैध चीजों की सप्लाई करते थे.
भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, हथियार बरामद
डीसीपी चारू निगम ने बताया कि गांजा, चरस व अवैध असलहे के तस्करों को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोमतीनगर पुलिस टीम ने तस्करों के पास से लगभग 5 किलोग्राम अवैध गांजा व 47 ग्राम चरस, 3 अवैध असलहे, 49 जिंदा कारतूस, 5 खोखे कारतूस व एक गुप्ती बरामद की है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक लखनऊ के पारा के नरपत खेड़ा का कृपा नारायण कुशवाहा उर्फ शेरू है, जो कि मूल रूप से उन्नाव के अजगैन का रहने वाला है. जबकि दूसरा शाहरुख हुसैन बाजार खाला के तुरियागंज गंज के साइड कारखाना का रहने वाला है. पुलिस ने मंगलवार सुबह दोनों को सहारा ओवरब्रिज के पास विपुल खंड गोमती नगर लखनऊ से गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लिखी गाड़ी विपुल खंड सहारा ओवरब्रिज की तरफ से आ रही हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार किया.
गिरोह के सरगना तक पहुंचेगी पुलिस
डीसीपी चारू निगम ने बताया कि अवैध नशीले पदार्थों व अवैध असलहे की सप्लाई करने वाला एक गिरोह सक्रिय है, जो बिहार से चरस, गांजा, अवैध असलहा लाकर यूपी के विभिन्न जिलों में भेजता है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य की तलाश में जुट गई है. वहीं उन्होंने बताया कि शातिर अपराधियों को पकड़ने पर कमिश्नर लखनऊ की तरफ से गोमतीनगर पुलिस को 15000 रुपए का इनाम भी दिया गया है.