लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों राजधानी के साईं सेंटर में प्रशिक्षण ले रही हैं. इस सेंटर में लगातार 24 घंटे से बिजली गुल रहने से गुस्साई विनेश फोगाट ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट कर दिया. उनके ट्वीट से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. किरण रिजिजू ने विनेश फोगाट के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए.
ट्वीट कर निकाली भड़ास
विनेश फोगाट ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट करते हुए नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय रेसलिंग शिविर में प्रशिक्षण सत्र चल रहा है. पिछले 24 घंटे से परिसर में बिजली आपूर्ति नहीं है. 36 डिग्री तापमान में खिलाड़ी गर्मी से बेहाल हैं. कल पूरी रात सो नहीं पाए हैं. पूरे परिसर में एक भी पंखा नहीं चल रहा है. ऐसे में किस तरह से प्रैक्टिस की जाएगी.
SAI सेंटर में बिजली गुल, पहलवान विनेश फोगाट ने निकाला गुस्सा - साईं सेंटर में बिजली गुल
योगी सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा रही है. राजधानी लखनऊ के साईं सेंटर में ट्रेनिंग कर रहीं रेसलर विनेश फोगाट ने सरकार के इन दावों की पोल खोल दी है. राष्ट्रीय शिविर में लगातार बिजली गुल रहने से नाराज विनेश ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट कति.
लखनऊ साईं सेंटर में बिजली गुल होने पर गुस्साईं रेसलर विनेश फोगाट.
खेल मंत्री ने लिया संज्ञान
विनेश फोगाट के ट्वीट का जबाव देते हुए खेल मंत्री ने कहा कि मामले की जानकारी ली है. साईं सेंटर के बाहर ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट हो गया था. साईं सेंटर अधिकारी और विद्युत विभाग की टीम ने उसे दुरुस्त कर दिया है. अब कोई दिक्कत नहीं होगी.