उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनीति के अखाड़े में उतरीं बबीता फोगाट, पिता के साथ ज्वाइन किया बीजेपी - बीजेपी में शामिल हुई बबीता फोगाट

भारत की जानी मानी रेसलर बबीता फोगात कुश्ती के बाद अब राजनीति के अखाड़े में कदम रखा है. वो आज अपने पिता के साथ बीजेपी में शामिल हुईं.

राजनीति के अखाड़े में उतरी बबीता फोगाट

By

Published : Aug 12, 2019, 11:07 PM IST

चरखी दादरी: जेजेपी को बड़ा झटका लगा है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय रेसलर बबीता फोगाट आज बीजेपी में शामिल हुईं. बबीता के साथ उनके पिता महावीर फोगाट ने भी जेजेपी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में दोनों को ज्वाइन कराया.

जननायक जनता पार्टी को दिया त्याग पत्र.

बबीता और उनके पिता महावीर BJP में हुए शामिल
बता दें कि बबीता फोगाट साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के 51 किलोग्राम महिला रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीतकर चर्चा में आई थीं. इसके बाद उन्होंने 2012 के वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके बाद बबीता ने कई गोल्ड मेडल जीते.

JJP को लगा बड़ा झटका
महावीर फोगाट अभी तक दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी में थे और उन्हें जेजेपी के खेल विंग का प्रधान बनाया गया था. यही नहीं जींद उपचुनाव के दौरान बबीता फोगाट भी दिग्विजय चौटाला के लिए चुनाव प्रचार करती नजर आई थी. माना जाता है कि चौटाला परिवार खासकर अजय चौटाला के परिवार से फोगाट परिवार के पारिवारिक संबंध है. बावजूद इसके अब बबीता और उनके पिता बीजेपी में शामिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details