लखनऊ: होम गार्डों के मास्टर रोल में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये का गबन किया गया है. इस बात का खुलासा एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार को किया. यह फर्जीवाड़ा 11 साल पहले किया गया था. 11 साल पहले बाराबंकी जिला होमगार्ड कार्यालय से कुछ होमगार्डों को लखनऊ के हुसैनगंज थाने से सम्बद्ध किया गया था. इन होमगार्डों के मास्टर रोल से छेड़छाड़ कर फर्जी बिल बाउचर बनाए गए और करीब साढ़े पांच लाख रुपये सरकारी खाते से साफ कर दिया गया.
11 साल पहले हुआ था फर्जीवाड़ा
एंटी करप्शन के निरीक्षक अनुराधा सिंह की तहरीर पर हुसैनगंज थाने में जिला कमांडेंट सहित 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बाराबंकी जिला होमगार्ड कार्यालय से कुछ होमगार्डों को जब हुसैनगंज थाने में तैनाती दी गई तो इस दौरान बिल बाउचर बनाए गए. जनवरी 2010 से दिसंबर 2010 के बीच होमगार्ड स्वयं सेवकों के मास्टर रोल बनाकर 11,27,135 रुपये सरकारी खाते से निकाले गए, जबकि हुसैनगंज थाने के दस्तावेजों में यह रकम लगभग आधी यानी 5,78,982 रुपये ही दर्ज मिली.
इसकी शिकायत के बाद एंटी करप्शन से जांच कराई गई. एडीजी एंटी करप्शन के निर्देश पर मामले की जांच एक विशेष टीम द्वारा की गई. निरीक्षक अनुराधा सिंह ने अपनी रिपोर्ट एडीजी को भेज दी. जिसमें 5,48,154 रुपये का फर्जी तरीके से भुगतान कराये जाने का मामला सही पाया गया.