उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नवमी पर अनाथ लड़कियों का किया गया कन्या पूजन - लखनऊ हिंदी समाचार

राजधानी लखनऊ में नवमी के अवसर पर राजकीय कन्या अनाथालय, राजकीय महिला शरणालय में अनाथ लड़कियों का कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया.

अनाथ आश्रम में बच्चियों को टीका लगाती महिलाएं.
अनाथ आश्रम में बच्चियों को टीका लगाती महिलाएं.

By

Published : Oct 25, 2020, 11:55 AM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़े ही धूम-धाम से नवरात्रि का पर्व मनाया गया. सुबह से लेकर शाम तक शहर की सभी मंदिरों में मां दुर्गा के जयकारे सुनाई दिए. इसी क्रम में नवमी के अवसर पर लखनऊ स्थित राजकीय कन्या अनाथालय व राजकीय महिला शरणालय में अनाथ लड़कियों का कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया.

लखनऊ के महिला शरणालय में पौलोमी पावनी शुक्ला ने कन्या पूजन किया. इस कार्य में उनके साथ आईएएस आराधना शुक्ला, आईएएस प्रशांत कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में आला अधिकारियों ने अनाथ लड़कियों को कन्या भोज कराने के साथ-साथ अंगवस्त्र भी वितरित किया. इस मौके पर पलोमी पावनी शुक्ला ने कहा कि निश्चित रूप से अनाथ बच्चों के बीच में इस तरह के कार्य सभी लोगों को करना चाहिए, जिससे इन अनाथ बच्चों को भी खुशियां मिले. कोई भी त्योहार तभी सार्थक होगा जब समाज के निशक्त वर्ग भी उसमें शामिल होंगे. इससे निश्चित रूप से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी आएगा.

वैसे तो नवमी के दिन सभी लोग ही अपने अपने घरों में और मंदिरों पर कन्या भोज का आयोजन करते हैं. लेकिन, जिस तरह से लखनऊ में आईएएस अधिकारियों की पत्नियों ने अनाथालय पहुंचकर अनाथ बच्चियों को कन्या भोज करायास, वह निश्चित रूप से सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details