लखनऊ: जिले में अनलॉक 4 के तहत धार्मिक स्थलों पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अब एक बार में 100 लोग धार्मिक गतिविधियां अदा कर सकेंगे. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने लोगों से इबादतगाहों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है.
लखनऊ: धार्मिक स्थल पर एक साथ हो सकेगी इबादत, प्रोटोकॉल का करना होगा पालन - उत्तर प्रदेश समाचार
लखनऊ में अनलॉक-4 के तहत अब पर्यटन स्थलों के साथ धर्मिक स्थलों पर भी सामूहिक गतिविधियों की इजाजत मिल गई है. धार्मिक स्थलों पर नियमों का पालन करते हुए धार्मिक गतिविधियां अदा कर सकेंगे.
राज्य सरकार की ओर से सोमवार से धार्मिक स्थलों पर 100 लोगों की एक साथ अनुमति मिलने पर मुस्लिम धर्मगुरु ने बयान जारी कर लोगों से अपील की है. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि तमाम इबादतगाहों के ज़िम्मेदारों से अपील है कि जो भी बचाव के नियम कोविड 19 के मद्देनजर लिए जाने हैं उन पर अमल किया जाए और मस्जिदों में मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा की जाती रहे.
मौलाना ने कहा कि मस्जिद में कारपेट, चटाई का इस्तेमाल न हो, बल्कि लोग अपने घरों से ही लेकर मस्जिद जाएं. मौलाना ने देश की सभी मस्जिदों के ज़िम्मेदारों और मुसलमानों से अपील की कि हर नमाज के बाद देश से कोरोना वायरस से निजात की विशेष दुआ करें.