लखनऊ: सनातनत धर्म में गुरुवार (Thursday) के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है. गुरुवार का दिन श्रीहरि का पूजा के लिए खास माना जाता है. कहते हैं कि सच्चे मन से उनकी पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं भगवान विष्णु जरूर पूरा करते हैं. शास्त्रों के अनुसार गुरुवार को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से जीवन के सभी संकटों से छुटकारा मिलता है और पापों का नाश होता है. अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की पूजा जरूर करें. विष्णु जी की पूजा करने से धन के साथ-साथ वैवाहिक जीवन में सुख-शांति भी आती है.
पूजा की विधि
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की शुरुआत- ऊं नमो नारायणा- मंत्र के जप के साथ करें. इस मंत्र को 108 बार जपने से घर में सुख-शांति आती है.
गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा में दूध, दही और घी का इस्तेमाल जरूर करें.
गुरुवार के व्रत में दिन में एक ही बार भोजन करें. इसमें दूध से बने व्यंजनों से व्रत का पारण करें.
पूजा के नियम
इस व्रत को लगातार सात गुरुवार करने के बाद विधिवत उद्यापन करने से घर की अशांति और दोषों से मुक्ति मिलती है.
गुरुवार के व्रत से सभी सुखों की प्राप्ति होती है. घर में सुख-समृद्धि का संचार होता है.
गुरुवार के दिन बाल न कटाएं और न ही दाढ़ी बनवाएं. कपड़े और बाल धोना और घर से कबाड़ बाहर निकालना भी इस दिन वर्जित माना गया है.