लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पर्यटन की संभावना बीते पांच वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है. इसी को देखते हुए पर्यटन विभाग प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं और विदेशी व देशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की योजनाएं लगातार शुरू करने जुटा हुआ है. विश्व पर्यटन दिवस के उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग पर्यटकों के लिए एक विशेष सौगात देने जा रहा है. आगरा में शुरू हुए हेलीकॉप्टर सेवा को अब विस्तारित कर कर वह अवध क्षेत्र में भी शुरू कर रहा है. पहले जहां यह सेवा केवल लखनऊ में शुरू होना था. अब इसे बढ़ाकर अयोध्या और सीतापुर को भी इसमें जोड़ लिया गया है. जहां लखनऊ और अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा के लिए हेलीपैड बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं सीतापुर के नैमिषारण्य में हेलीपैड बनाने के लिए दो हेक्टेयर जमीन भी तलाश ली गई है.
पर्यटन विभाग इस साल नवंबर-दिसंबर तक इस योजना को पूरा कर लेगा. इस योजना के पूरा होने के बाद लखनऊ अयोध्या और नैमिषारण्य धाम को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ दिया जाएगा. लखनऊ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामने हेलीपैड से इसको जोड़ा जाएगा. साथ ही अयोध्या को भी हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाएगा. श्रद्धालु व पर्यटक लखनऊ से हेलीकॉप्टर बुक कराकर अयोध्या और नैमिषारण्य का दर्शन कर सकेंगे. लखनऊ में आवास विकास की करीब आधा हेक्टेयर जमीन पर हेलीपैड बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न जिले जहां पर पर्यटन की संभावना अधिक है. वहां पर एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाएं तैयार कर है. इसमें ज्वाय राइड के तहत हेलीकॉप्टर सेवा और हॉट एयर बलून सेवा शामिल है. इन योजनाओं को पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा. जिसके लिए शासन से अनुमति भी मिल चुकी है.