लखनऊः नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में विश्व गौरैया दिवस के मौके पर गौरैया को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. वन्यजीव विज्ञान संस्थान, जन्तु विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय और लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ ही घोंसले, काकून, गमले, टीशर्ट और पौध भी वितरित किए गए. इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें लोगों ने गौरैया के बारे में लिखा.
प्रो. अमिता ने बताया कि कई बार बच्चे इन्हें पकड़कर इनके पैर में धागा बांधकर इन्हें छोड़ देते हैं. इससे कई बार किसी पेड़ की टहनी या शाखाओं में अटक कर इस पक्षी की जान चली जाती है. इतना ही नहीं कई बार बच्चे गौरैया को पकड़कर इसके पंखों को रंग देते हैं. जिससे उनके उड़ने में दिक्कत आती है.