लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस 2021 (World Population Day 2021) के मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने लोगों से जनसंख्या नियंत्रण (population control) के लिए पहल करने की अपील की है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि, बढ़ती हुई जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है. समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है. आइये, इस 'विश्व जनसंख्या दिवस' पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं व समाज को जागरूक करने का प्रण लें. आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 (Uttar Pradesh Population policy 2021-2030) का ऐलान करने वाले हैं. जिसके पहले उन्होंने ट्वीट करके ये बातें कही हैं. इसके साथ ही सीएम योगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का उद्घाटन भी करेंगे.
आपको बता दें कि आबादी के लिहाज उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 20 करोड़ के करीब थी. एक अनुमान के मुताबिक इस समय यूपी की जनसंख्या 24 करोड़ के करीब है. ऐसे में सीएम योगी आज उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 (Uttar Pradesh Population policy 2021-2030) का ऐलान करने वाले हैं. उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 (Uttar Pradesh Population policy 2021-2030) का ऐलान करने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि प्रस्तावित उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जारी गर्भ निरोधक उपायों की सुलभता को बढ़ाया जाना और सुरक्षित गर्भपात की समुचित व्यवस्था देने की कोशिश होगी. वहीं, उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से नवजात मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर को कम करने, नपुंसकता, बांझपन की समस्या के समाधान उपलब्ध कराते हुए जनसंख्या में स्थिरता लाने के प्रयास भी किए जाएंगे. इसके साथ ही इस नीति का उद्देश्य 11 से 19 वर्ष के किशोरों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन के अलावा, बुजुर्गों की देखभाल के लिए व्यापक व्यवस्था करना भी है.