लखनऊ : राजधानी में भी एकता भाईचारे और अमन का संदेश दिया जाता है. यहां एक तरफ आजान सुनाई दी जाती है. वहीं दूसरी ओर भजन की गूंज. लखनऊ गंगा जमुनी तहजीब और अमन के लिए जाना जाता है. हर साल 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता है. दुनियाभर में हिंसा और संघर्षों को रोकते हुए शांति को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस या विश्व शांति दिवस मनाया जाता है. शहर में कई ऐसे स्थल हैं जहां से एकता और शांति का संदेश दिया जाता है.
एक तरफ नमाज तो दूसरी तरफ होती है रामलीला
राजधानी में ऐशबाग ईदगाह और रामलीला मैदान गंगा जमुनी तहजीब का केंद्र है. यहां एक तरफ नमाज होती है तो दूसरी तरफ रामभक्त राम लीला का मंचन करते हैं. दोनों ओर से आपसी सद्भाव और शांति का संदेश दिया जाता है. ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली बताते हैं. ये इलाका गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल है. यहां पर सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर रहते हैं. करीब आठ साल पहले रामलीला मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम था, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे. ठंड के मौसम में कई हिंदू साथी सड़क पर सोने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय ईदगाह के दरवाजे उन लोगों के लिए खोल दिए गए. सभी हिंदू भाइयों ने ईदगाह में रात गुजारी और सभी ने हमारी एकता को सराहा. वहीं एक बार ईद की नमाज में हजारों की संख्या में नमाजी आ गए थे तो ईदगाह के आगे बने मंदिर के पुजारी ने मंदिर का दरवाजा खोल कर मंदिर परिसर में नमाज अदा करवाई. ऐसी कई मसले हैं जो शहर की एकता की मिसाल है.
दरगाह में लगता हिंदू भक्तों का जमावड़ा