लखनऊ: राजधानी लखनऊ रिवर फ्रंट पर नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से गोमती पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. कार्यक्रम में कवि इंद्र मिश्रा, लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब, पूर्व आईएएस अनीता भटनागर जैन सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम पहुंचे मुख्य अतिथि हृदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dixit) ने कहा कि आज के दौर में लोगों की किताबों से दूरियां बढ़ती जा रही हैं. सोशल मीडिया लोगों पर अधिक हावी है. लोग बहाना बनाते हैं कि समय नहीं है, लेकिन सभी के लिए 24 घंटे का समय ही है. यह रुचि का विषय होता है लोगों को किताबें पढ़ने के लिए आदत बनानी चाहिए. किताबों से एक बार दोस्ती हो जाएगी तो आपकी किताबों से दूरी बनाना कठिन होगी.
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि हृदय नारायण दीक्षित व एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी
कवि यतेंद्र मिश्रा (Poet Yatendra Mishra) ने कहा कि आज का दौर किताबों के लिए काफी कठिन है. सोशल मीडिया की वजह से किताबों का महत्व खत्म हो रहा है, लेकिन आज भी किताबों की उपयोगिता है. बच्चों में किताब पढ़ने की आदत तभी पड़ेगी जब वह अपने परिवार को किताबों के साथ देखेंगे. मोबाइल पर साहित्य पढ़ने वालों व जानकारी जुटाने वालों को मेरी राय है कि नेट पर मिलने वाले ज्ञान सोर्स का ध्यान अवश्य रखें. कई बार हमें जल्दबाजी में गलत और बुरी जानकारियां मिलती हैं.
कार्यक्रम में पूर्व आईएएस अधिकारी अनीता भटनागर जैन, लखनऊ कमिश्नर (Lucknow Commissioner) रौशन जैकब ने भी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया और किताबों को लेकर अपने अनुभव साझा किए. कार्यक्रम के आयोजक युवराज मलिक ने जानकारी दी कि आज से शुरू हो रहा है गोमती पुस्तक महोत्सव नौ नवंबर तक आयोजित होगा. कार्यक्रम में हर रोज क्षेत्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में इस दिन लगेगा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का मेला, CM योगी करेंगे उद्घाटन