लखनऊ: (WORLD LUNG CANCER DAY 2021)देश में लगभग 1 लाख लंग कैंसर के मरीज हैं. जिनमें लगभग 70 हजार पुरूष एवं 30 हजार महिलाएं शामिल हैं. विगत वर्षों में बढ़ता हुआ प्रदूषण, कीटनाशक दवाओं का अत्यधिक उपयोग एवं अन्य मुख्य कारणों में धूम्रपान, घरों के चूल्हों व आस-पास के निकलने वाले धुओं जिसे परोक्ष धूम्रपान कहते हैं. इन सभी कारणों से लंग कैंसर हो सकता है.
यह जानकारी केजीएमयू रेस्पिरेटरी मेडिसिन अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने दी है. डॉ. सूर्यकांत विश्व लंग कैंसर दिवस पर केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग द्वारा सोमवार को आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. रेस्पिरेटरी, यूपी चैप्टर इंडियन चेस्ट सोसायटी, आईएमए-एकादमी ऑफ मेडिकल स्पेशियलिटी एवं इंटरनेशनल एसोसियेशन फॉर द स्टडीज ऑफ लंग कैंसर के तत्वावधान में सफलतापूर्वक विशेषज्ञों की उपस्थिति में वर्चुअल कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर इंडियन सोसायटी ऑफ लंग कैंसर के अध्यक्ष डॉ. डी. बेहरा मुख्य अतिथि और वक्ता रहे. इसमें देश के प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा विगत वर्षों में लंग कैंसर की जांच एवं इलाज में हुए विकास के बारे में विस्तार से बताया गया.