लखनऊ : विश्व कप के अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 25 अक्टूबर यानी कि परसों टीम इंडिया लखनऊ पहुंचेगी. अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच होगा मैच. इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होगा मुकाबला. भारतीय क्रिकेट टीम लगभग पांच दिन लखनऊ में रहेगी. भारतीय टीम लखनऊ के होटल ताज में रहेगी. इस दौरान इस इलाके की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज (सोमवार) रात आठ बजे से https://x.com/BCCI/status/1716440055630426386?t=0NZ6UeWCyo0EMvkv1Sc2ww&s=08 पर टिकट उपलब्ध हो जाएंगे. इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन टिकट खरीदा जा सकता है.
भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 29 को : आईसीसी विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई Ekana स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है और उसका जोश आसमान पर है. दूसरी और इंग्लैंड की टीम अब तक अपने केवल एक मैच को जीत पाई है. ऐसे में लखनऊ में भारत के खिलाफ जीत की उनको दरकार है. भारतीय टीम ने 22 अक्टूबर को अपना मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इसके बाद उसको अपना अगला मैच सीधे लखनऊ में खेलना है. ऐसे में लखनऊ के लिए य़ह खुशनसीबी वाली बात है कि भारतीय टीम यहां लंबे समय तक रहेगी. टीम इंडिया 25 अक्टूबर को लखनऊ आएगी और 30 अक्टूबर की सुबह यहां से अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ेगी. टीम संभवत 25 अक्टूबर की शाम या 26 अक्टूबर की दोपहर में अपना पहला अभ्यास सत्र अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में संचालित करेगी.
खिलाड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम : इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम लगातार लखनऊ में रहेगी. ऐसे में इकाना स्टेडियम से लेकर होटल ताज तक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. खिलाड़ियों की दर्शकों के बीच में क्रश को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों को लेकर बहुत गंभीरता बढ़ती जा रही है. इंग्लैंड की टीम लखनऊ 27 या 28 अक्टूबर को पहुंच सकती है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इससे पहले अपना अंतिम एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला लखनऊ में पिछले वर्ष अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जिसमें भारतीय टीम को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. उसे मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं थे. शिखर धवन के हाथ में टीम की कमान थी.