लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहली बार वर्ल्डकप के क्रिकेट (ICC World Cup 2023) मैच होने हैं. हम लोगों को दर्शक और खिलाड़ियों को अच्छी व्यवस्था देना है, जिससे वो बेहतर अनुभव लेकर वापस जाएं. ये बातें लखनऊ डीएम सूर्य पाल गंगवार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेडियम के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान अधिकारियों से कहीं. जिलाधिकारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में विश्व कप के 12 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 29 अक्टूबर और 03 नवम्बर को कुल 5 मैचों का आयोजन होना है. राजधानी में पहली बार विश्व कप के मैचों का आयोजन गौरव की बात है.
जिलाधिकारी ने क्रिकेट मैचों के आयोजन के दृष्टिगत स्टेडियम का डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि इकाना प्रबंधन के साथ संयुक्त रूप से डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आपदा से संबंधित मॉक ड्रिल कराना भी सुनिश्चित किया जाए. लोक निर्माण विभाग द्वारा सम्पूर्ण स्टेडियम व आस पास के एरिया की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट करा कर सर्टिफिकेट देना सुनिश्चित किया जाए. नगर निगम को निर्देश दिए गए कि इकाना स्टेडियम की टीमों के सहयोग से स्टेडियम की चेकिंग, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बारिश के दृष्टिगत नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा स्टेडियम के आसपास के एरिया में झाड़ियों आदि की कटाई करा ली जाए.