लखनऊ में नन्हें खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. लखनऊ :अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भले ही लखनऊ के क्रिकेट प्रेमी नहीं पहुंच सके हैं लेकिन वे लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर महामुकाबले का लुत्फ उठा रहे हैं. शहर में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर फाइनल मैच का प्रसारण किया जा रहा है. सैकड़ों लोग जगह-जगह मौजूद रहकर मुकाबला देख रहे हैं.
बच्चों ने लगाए भारत मां के जयकारे :सबसे बड़ा आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में किया गया. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी ने यह इंतजाम करवाया. क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के प्रशिक्षु भी जमा हुए. टीम इंडिया के हर चौके-छक्के पर जमकर तालियां बजती रहीं. जैसे ही राष्ट्रगान हुआ, सभी बच्चे सावधना की मुद्रा में खड़े हो गए. भारत माता की जय के नारे लगाए.
खेलों को बढ़ावा देने का हो रहा प्रयास :ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर अजय सेठी ने बताया कि यह आयोजन हमने बच्चों को जोड़ने के लिए किया है. हम चाहते हैं कि टीम भारत की जीत हो. बच्चे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के जो तीन खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हैं, उनमें सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी हैं. उन सभी के गांव में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रस्ताव पास करेगी. इसके लिए खेल विभाग प्रयास कर रहा है. हम लगातार खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं. यहां बड़ी स्क्रीन लगाकर बच्चों को विश्व कप का फाइनल मुकाबला दिखा रहे हैं. ऐस करके हम उनके अंदर देशभक्ति की भावना भरना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें :वर्ल्ड कप फाइनल से पहले शुभमन गिल बोले, 'बचपन में बर्दाश्त नहीं होती थी ऑस्ट्रेलिया की जीत'