लखनऊ : प्रति वर्ष 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य एड्स के बारे में लोगों को जागरुक करना है. विश्व एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की शुरुआत WHO ने वर्ष1987 में की थी.
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधानी में नवयुग कन्या महाविद्यालय की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन की एनसीसी विंग ने जागरुकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजुला उपाध्याय और एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढी ने किया. जागरुकता रैली कॉलेज से निकलकर गुरु तेग बहादुर मार्ग होते हुए बांसमंडी, नाका हिण्डोला, डीएवी कॉलेज रोड होकर वापस महाविद्यालय पहुंची. रैली में 100 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया.
रैली में संक्रमित सुई, संक्रमित खून, यही हमारी पहली भूल, आज से सब खाओ कसम, सुरक्षित बनाओ यौन संबंध आदि श्लोगन लिखे पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मंजुला उपाध्याय ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया. साथ ही उन्हें सदैव सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया.