लखनऊ: विश्व में 4 फरवरी कोअंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है. कैंसर दिवस के अवसर पर राजधानी में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें कई कैंसर विशेषज्ञ मौजूद रहे.
अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस पर कार्यशाला का आयोजन. कार्यशाला का आयोजन
- राजधानी में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- इस कार्यशाला में कैंसर विशेषज्ञ समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक डॉ. ज्ञान प्रकाश व उप मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. चौधरी रहे.
- इस कार्यक्रम में इन दोनों ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया.
डॉक्टर से कराते रहें जांच
उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के चौधरी ने बताया कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, यदि इस पर समय रहते इलाज नहीं कराया गया तो यह जानलेवा बन जाती है. हालांकि कैंसर को खत्म करने के लिए तमाम तरह के इलाज किए जाते हैं, जिससे कैंसर के मरीजों को बचाया जा सके. अभी भी कैंसर से बचाव को लेकर के कोई सशक्त इलाज मौजूद नहीं है. यदि कैंसर अपनी अंतरिम स्तर पर है तो मरीज को कैंसर से बचाया नहीं जा सकता. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4 फरवरी को कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें -कैंसर-डे स्पेशल: कैंसर सर्वाइवल बांट रहे मरीजों का दर्द और बढ़ा रहे हौसला