उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: IIM में कार्यशाला का आयोजन, यूपी के विकास के विषय पर की गई चर्चा - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में कार्यशाला

राजधानी लखनऊ में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह उपस्थित रहे. इस कार्यशाला में उन्होंने यूपी के विकास के विषय पर चर्चा की.

यूपी के विकास के विषय पर जानकारी देते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ.

By

Published : Sep 22, 2019, 11:49 AM IST

लखनऊ:राजधानी में आईआईएम(इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने योगी सरकार की हो रही कार्यशाला को सामूहिक निर्णय कौशल विकास का अवसर करार दिया है. इस बैठक में यूपी के किस-किस क्षेत्रों में विकास होना है, उन विषयों पर चर्चा की गई.

यूपी के विकास के विषय पर जानकारी देते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ.
यूपी के विकास के लिए की गई चर्चारविवार को आईआईएम रवाना होने के लिए वरिष्ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि मंत्रियों के लिए आयोजित की जाने वाली कार्यशाला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनव प्रयोग होने के साथ-साथ बेहद सकारात्मक और लाभकारी है.

इसे भी पढ़ें:- सरकार के ढाई साल पूरे होने पर बोले सीएम योगी, कहा- हमारी सरकार में राजस्व बढ़ा

लिए जाएंगे लोक कल्याण हित के लिए फैसले
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कार्यशाला में अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ बैठकर सामूहिक विचार विमर्श करना सिखाया जा रहा है. राजनेताओं को भी यह अलग अनुभव हो रहा है कि किस तरह से ग्रुप डिस्कशन के जरिए सही निष्कर्ष पर पहुंचे और लोक कल्याणकारी प्रदेश के हित में जो भी फैसले हैं, उन्हें लागू कराएं. इस कार्यशाला से राजनेताओं में सामूहिक विचार विमर्श के आधार पर निर्णय लेने की क्षमता का विकास हो रहा है. इसका फायदा सरकार के कामकाज में भी दिखाई देगा और हम लोगों को वहां बेहतर सीखने को भी मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details