लखनऊ:किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King Georges Medical University) के इंडोक्राइन सर्जरी विभाग में 8 और 9 सितंबर को केजीएमयू ब्रेस्ट अपडेट-2023 ( KGMU Breast Update 2023) कांफ्रेंस आयोजित की गई है. इसका आयोजन इंडियन एंटी कैसर ट्रस्ट नई दिल्ली, एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश चैप्टर ऑफ एसोसिएशन सर्जन ऑन इडिया के सहयोग से किया जा रहा है.
ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि दुनिया में ब्रेस्ट कैंसर के मामले (Breast cancer cases in world) बढ़ते जा रहे है. साथ ही जागरूकता से ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की प्रारंभिक चरण में जानकारी होने के फलस्वरुप मरीजों के स्तन को बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कीमोथेरेपी के माध्यम से एडवांस्ड स्टेज के मरीजों के स्तन को भी बचाया जा सकता है. इंडोक्राइन सर्जरी विभाग द्वारा 'केजीएमयू ब्रेस्ट अपडेट' 2021 से प्रतिवर्ष एक वार्षिक कार्यक्रम के रुप में आयोजित किया जाता है.
ऑकोप्लास्टी व प्लास्टिक सर्जरी तकनीक कारगर:डॉ. कुलरंजन सिंह ने बताया कि ऑकोप्लास्टी तकनीकी के अन्नतगर्त स्तन कैंसर का ऑपरेशन कारगर है. साथ ही साथ प्लास्टिक सर्जरी तकनीक ऑपरेशन किए गए स्तन को दूसरे स्तन के सापेक्ष सुडौल बना देता है. सामान्यता ऑपरेशन में स्तन का भाग 20 प्रतिशत से कम निकाला जाए तो स्तन सुडौल रहता है.