उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग और निजी क्षेत्र मिलकर खत्म करेंगे गैर संचारी रोग - यूपी की खबरें

राजधानी लखनऊ में गैर संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें एनसीडी के तहत आने वाले रोगों के खात्मे के लिए एक मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत अब निजी क्षेत्र और स्वास्थ्य विभाग मिलकर एनसीडी रोगों का खात्मा करेंगे.

etv bharat
इस कार्यक्रम में समुदाय आधारित कार्यक्रम 'आरोग्य परियोजना' का शुभारंभ किया गया.

By

Published : Feb 11, 2020, 7:45 AM IST

लखनऊ: गैर संचारी रोगों (एनसीडी) की व्यापकता की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए सोमवार को राजधानी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की अगुवाई में आरोग्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके तहत एनसीडी की रोकथाम के लिए कार्य किए जाएंगे.

गैर संचारी रोगों के खात्मे के लिए मुहिम की शुरुआत.

कार्यशाला में निजी क्षेत्र और स्वास्थ्य विभाग साथ मिलकर संचारी रोग के तहत आने वाली तमाम बीमारियों के खात्मे के लिए काम करने पर बात हुई. इसमें एनसीडी की रोकथाम और नियंत्रण पर एक समुदाय आधारित कार्यक्रम 'आरोग्य परियोजना' का शुभारंभ किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे.

आरोग्य परियोजना का उद्देश्य एनसीडी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकारी पहल और कार्यक्रमों को सशक्त बनाना है. यह परियोजना गैर संचारी रोगों से संबंधित खतरे के बारे में बड़े पैमाने पर जागरूकता प्रदान करने का काम करेगी. इससे लोग बड़े स्तर पर निवारक कदमों को समय रहते उठा पाएंगे.

इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने इस विषय पर अपनी जानकारियां लोगों से साझा कीं, जिससे लोग एनसीडी के तहत आने वाले तमाम रोगों के प्रति जागरूक हों और इस योजना के तहत मिलने वाली तमाम सेवाओं का लाभ उठा सकें.

जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग और निजी क्षेत्र मिलकर अब बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. इसकी वजह से लोग स्वस्थ रह पाएंगे.
-डॉ. जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details