उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA को लेकर BJP मुख्यालय पर कार्यशाला आयोजित, दिए गए टिप्स - bjp workers will clear caa confusion

CAA को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को सीएए को लेकर फैले भ्रम को दूर कर जागरूक करेंगे. इसके लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं की कार्यशाला लखनऊ में बुलाई है.

etv bharat
CAA को लेकर BJP मुख्यालय पर कार्यशाला आयोजित.

By

Published : Dec 24, 2019, 3:02 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल शामिल हुए. ये दोनों ही पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को CAA को लेकर लोगों को किस प्रकार से जानकारी देनी है, उसको लेकर टिप्स दे रहे हैं.

CAA को लेकर BJP मुख्यालय पर कार्यशाला आयोजित.

26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक चलेगा अभियान
26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक बीजेपी अभियान चलाकर गांव-गांव तक सीएए को लेकर लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है. ग्राम पंचायत स्तर पर बीजेपी इस अभियान के लिए नागरिकता सहायक की भी नियुक्ति करेगी.

CAA का भ्रम दूर करेंगे कार्यकर्ता
अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क, पदयात्रा, संवाद मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी दलों के द्वारा नागरिकता सुरक्षा कानून को लेकर और फैलाये जा रहे भ्रम को लेकर सच्चाई भी बीजेपी कार्यकर्ता बताएंगे. भाजपा ने कार्यशाला में प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं को बुलाया है. इस कार्यशाला में सीएए को लेकर चलाए जाने वाले अभियान के लिए टिप्स दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details