उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरसात से पहले पूरे होंगे आउटर रिंग रोड और किसान पथ के बचे कार्य: डीएम - आउटर रिंग रोड और किसान पथ

राजधानी लखनऊ में बन रहे किसान पथ और आउटर रिंग रोड के कार्य को पूरा करने का जिलाधिकारी ने आदेश दिया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि बरसात के मौसम से पहले इसका निर्माण पूरा किया जाएगा.

लखनऊ न्यूज
जिलाधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक

By

Published : May 23, 2020, 7:03 PM IST

लखनऊःराजधानी में बन रहे आउटर रिंग रोड और किसान पथ के बचे कार्य को बरसात से पहले पूरा जाएगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दोनों प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी विभाग सामंजस्य बैठाकर तत्काल निर्माण कार्य शुरू करवाएं.

लॉकडाउन की वजह से हुई देरी

जिलाधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि 2 महीने से लागू लॉकडाउन की वजह से दोनों कार्यों को पूरा करने में देरी हुई है. अब सभी विभाग मिलकर तेजी से काम शुरू करें और बरसात से पहले कार्य को समाप्त करें.

श्रमिकों को लाने की मिलेगी परमिशन

किसान पथ और आउटर रिंग रोड के बचे कार्य को पूरा करने के लिए दूसरे जनपदों से श्रमिकों को लाना होगा. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों को अन्य जनपदों से श्रमिकों को लाना है. वह यह बताएं कि कितने श्रमिकों को किन जनपदों से लाना है. जिला प्रशासन इसकी तत्काल परमिशन देगा.

एक माह तक मिलेगी खनन की अनुमति

वहीं एनएचएआई के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि लॉकडाउन से पहले मिट्टी खनन की अनुमति ली गई थी, लेकिन अभी तक इसकी अनुमति नहीं मिली है. डीएम ने विशेष परिस्थिति में खनन की अनुमति 1 माह के बढ़ाए जाने के संबंध में खनन निदेशक और खनन सचिव को लेटर लिखने की बात कही है.

कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, एनएचएआई, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, सेतु विभाग, आवास विकास विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. डीएम अभिषेक प्रकाश ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा सभी अपनी-अपनी कार्य योजना बना लें, जो भी समस्या लंबित है उसका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details