लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बुधवार को बीते दिनों सभी डिपार्टमेंट में हुए प्रमोशन के लिफाफे कार्य परिषद की बैठक में रखे, जिस पर सभी सदस्यों की सहमति के बाद उसे मंजूरी दे दी गई. इनमें तकरीबन 53 फैकल्टी ऐसी थी, जिनका प्रमोशन 10 से 15 साल से रुका हुआ था.
लविवि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीते दिनों हुए सेलेक्शन कमेटी के लिफाफे रखे गए. इसके अलावा बैठक में नगर निगम डिग्री कॉलेज की स्थाई मान्यता व मंगलवार को हुए परीक्षा समिति का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा गया था.
कई विभागों में सालों से नहीं हुए थे प्रमोशन
एलयू में बीते कई सालों से सेलेक्शन कमेटी न होने से विभागों में प्रमोशन के मामले लटके थे, जिसे वीसी प्रो. राय ने सभी विभागों की सेलेक्शन कमेटी के माध्यम से पूरा करा कर इसका प्रस्ताव कार्य परिषद को भेजा था. तकरीबन 53 फैकल्टी ऐसी थीं, जिनका प्रमोशन 10 से 15 साल से रुका हुआ था. जिन डिपार्टमेंट में सेलेक्शन कमेटी नहीं हुई, वहां के शिक्षकों में काफी मायूसी थी. एलयू प्रशासन का मानना है कि इस कदम से शिक्षक प्रेरित होंगे.
नगर निगम कॉलेज को मिली स्थाई मान्यता