उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसजीपीजीआई में 13 जून से हड़ताल करेंगे कर्मी, आंदोलन शुरू

लखनऊ के एसजीपीजीआई कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. 13 जून से सभी कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

एसजीपीजीआई
एसजीपीजीआई

By

Published : Jun 2, 2022, 10:54 PM IST

लखनऊ :लखनऊ केएसजीपीजीआई कर्मियों ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने लंबित मांगों को लेकर हाथ में कालाफीता बांधकर विरोध शुरू किया है. इतना ही नहीं 13 जून से सभी कर्मी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

एसजीपीजीआई कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, महामंत्री धर्मेश कुमार ने कहा कि वर्षों से लंबित मांगे पूरी नहीं हुई हैं. कई बार शासन-प्रशासन को खत लिखा. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में कर्मचारी महासंघ द्वारा 13 जून से अनिश्चितकालीन धरना का ऐलान किया गया है. इसमें तीन प्रमुख मांगे रखी गई हैं, जिसमें कैडर रिस्ट्रक्चरिंग, पेशेंट केयर एलाउंस, वर्दी भत्ता और द्विभाषीय भत्ता मांगा जाएगा.

यह भी पढ़ें- बेटी से मिलने की जिद में पिता ने विधानसभा के सामने जलाई स्कूटी

लखनऊ के एसजीपीजीआई

वहीं, इसके अलाव संस्थान में लगभग 1200 रिक्त पद हैं. इस पर तत्काल भर्ती की जाएं. बता दें कि कर्मचारी महासंघ पिछले दो-तीन सालों से लगातार संस्थान प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन के साथ पत्राचार और वार्ता करता आ रहा है. इन मांगों के संबंध में कर्मचारी महासंघ द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन समाधान नहीं हुआ. ऐसे में धरने के दौरान कर्मचारियों की आम सहमति से निर्णय लेकर कार्य बहिष्कार भी किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संस्थान प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन की होगी।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details