उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वन स्टॉप सेंटर में 'उधार' के कर्मचारी, उन्हें  भी 10 महीने से नहीं मिली सैलरी - यूपी में वन स्टॉप सेंटर

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वन स्टॉप सेंटर संचालित तो हो रहा है, मगर हालत ऐसे हैं कि वहां के कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल रहा है. वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी बिना वेतन के काम करने को मजबूर हैं.

workers are not getting salary
नहीं मिल रही कर्मचारियों को सैलेरी

By

Published : Mar 18, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 9:58 PM IST

यूपी के सखी वन स्टॉप सेंटरों की हालत तो वैसे ही बहुत अच्छी नहीं है, कहीं बस कहने को चल रहे हैं तो कहीं वह भी नहीं. 181 महिला हेल्पलाइन के कर्मचारियों को सखी वन स्टॉप सेंटरों से जोड़ दिया गया है. उन्हें भी 10-10 महीने से वेतन ही नहीं दिए गए, जिन्हें दूसरों की समस्याओं को दूर करने की जिम्मेदारी दी गई है, वे वेतन न मिलने से खुद अपनी समस्या में घिर गए हैं.

यह हाल आगरा, अलीगढ़, सीतापुर, बाराबंकी, जौनपुर का ही नहीं है. सूबे के किसी भी वन स्टॉप सेंटर पर तैनात 181 के किसी भी कर्मचारी को जुलाई 2019 से वेतन नहीं मिला.

नहीं मिल रही कर्मचारियों को सैलेरी.

बात प्रदेश के कन्नौज जिले की करे तो हाल ऐसा है सेंटर का कि बिना वेतन दिए ही कर्मचारियों को निकाल दिया गया. आगरा में कई कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई छूट गई. अलीगढ़ में वेतन न मिलने से कोई काम नहीं हो रहे हैं. वहीं प्रतापगढ़ में अधिकारी जल्द नियुक्ति की बात कर रहे हैं.

जब सेंटरों की हालत ऐसी हो तो कैसे फिर पीड़िताओं को मदद मिल सकेगी. सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी कुछ जिलों में सेंटरों का निर्माण तक नहीं हो पाया है. वहीं जहां सेंटर हैं तो वहां के कर्मचारी बिना वेतन के काम करने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें-किराए पर चल रहा झांसी का वन स्टॉप सेंटर, दो साल से जमीन का इंतजार

Last Updated : Mar 18, 2020, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details