लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में 1 मई से आंशिक लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों की आजीविका और उनके भरण-पोषण के लिए 3 महीने तक प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त राशन देने का वादा किया है. इसके तहत राजधानी में रविवार से राशन वितरण का कार्य शुरू हो गया. राजधानी में चल रहे राशन वितरण के कार्य की जमीनी हकीकत को देखने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश खुद सड़कों पर उतरे. उन्होंने कैंट क्षेत्र के कई राशन वितरण केंद्र पर जाकर कोविड प्रोटोकॉल से लेकर लोगों से भी जानकारी ली. वहीं, लोगों से यह भी पूछा कि उनको राशन कम तो नहीं मिल रहा है. जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 29, 30 और 31 मई को ऐसे लोगों को भी राशन मुफ्त दिया जाएगा, जो गैर जनपद के रहने वाले हैं और काम के लिए वह लखनऊ में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें:पत्नी पर हमला करने वाला पति पकड़ा गया