उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मनरेगा योजना से 43 हजार लोगों को मिला रोजगार: CDO - workers got employment under mgnrega

राजधानी लखनऊ में मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार देने की मुहिम पर काम किया जा रहा है. अब तक लगभग 43 हजार लोगों को रोजगार मिल चुका है. यह जानकारी लखनऊ के सीडीओ मनीष बंसल ने दी.

etv bharat
मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल.

By

Published : Jun 16, 2020, 11:14 AM IST

लखनऊः राजधानी में मनरेगा के तहत लगभग 43 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया गया है. सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) मनीष बंसल ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 40 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था.

तालाब की खुदाई का काम करते मजदूर.

सीडीओ मनीष बंसल ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि पौधरोपण के लिए सभी प्रस्तावित स्थलों पर गड्ढा खोदने और फेंसिंग का कार्य शुरू हो गया है. इसके अलावा सड़कों, तालाब, मेड़ बंदी और समतलीकरण के काम भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि काकोरी के चेतना गांव में गोमती नदी के किनारे 700 पौधों की पोषण वाटिका बनाने का भी काम शुरू हो गया है. इसके बाद गोमती और सई नदी के किनारे तटबंध, तालाब निर्माण और पौधरोपण भी कराया जाएगा.

10 विभागों ने दिया योगदान
राजधानी लखनऊ में मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मिल रहा है. लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए 10 विभागों को मनरेगा से जोड़ा गया है. सीडीओ मनीष बंसल ने बताया कि 10 विभागों में वन, सिंचाई, लोक निर्माण, कृषि, पंचायती राज और भूमि विकास विभाग ने योगदान दिया है. बताते चलें कि विगत दिनों सीएम योगी ने मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया था. इसी कड़ी में बेरोजगारों को काम देने की मुहिम चलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details