उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डायल 112 मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना संक्रमण - लखनऊ में कोरोना केस

राजधानी लखनऊ स्थित डायल 112 मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं युवक के 6 परिजन भी वायरस की चपेट में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग मरीज से संपर्क में आने वाली जगह को सैनिटाइज करा रहा है.

डायल 112 का कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव
डायल 112 का कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 18, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 3:44 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के बाद अब यूपी पुलिस की विंग डायल 112 लखनऊ के कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज के परिवार के छह अन्य सदस्यों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक हफ्ते से था बुखार
डायल 112 में काम करने वाले आलमबाग निवासी एक युवक को पिछले 1 हफ्ते से बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे राजधानी के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक राजधानी स्थित डायल 112 की सिस्टम इंटीग्रेटर कंपनी महिंद्रा डिफेंस में कार्यरत था.

परिजन भी संक्रमित
युवक के परिजनों का सैम्पल लिया गया तो परिवार के 6 अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा मरीज के सीधे संपर्क में आए 28 कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. डायल 112 की ओर से सीएमओ को इन सभी कर्मचारियों के कोविड-19 के लिए अनुरोध किया गया है.

सैनिटाइज कराई जा रही डायल-112 बिल्डिंग
डायल 112 के भवन को 7 अंगों में बांटकर काम किया जा रहा है. संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जा रहा है. हालांकि डायल 112 का काम पहले की तरह ही चल रहा है, लेकिन इसमें और अधिक सतर्कता बरती जा रही है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details