लखनऊ. राजधानी के गोसाईंगंज थाना (Gosainganj police station in lucknow) क्षेत्र के कबीरपुर गांव में शुक्रवार की रात करीब तीन बजे एक छप्पर के नीचे सो रहे मजदूर की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.
पुलिस के मुताबिक, ग्राम दफ़रापुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी निवासी तीरथराम वर्मा (50) बीते 20 वर्षों से गोसाईंगंज के कबीरपुर गांव में रहने वाले बीरेश यादव के घर मे रहकर मजदूरी करता था. भाई संतोष ने बताया कि शुक्रवार की रात घर के नीचे रोज की तरह जाकर सो गया. रात करीब तीन बजे घर में आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाकर मजदूर को बाहर निकाला गया. तीरथराम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद शनिवार की सुबह मौके पर जांच करने डीसीपी साउथ राहुल राज पहुंचे. स्थलीय जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया.
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, मजदूर की जलकर मौत - शव को पोस्टमार्टम
राजधानी के गोसाईंगंज थाना (Gosainganj police station in lucknow) क्षेत्र के कबीरपुर गांव में शुक्रवार की रात करीब तीन बजे एक छप्पर के नीचे सो रहे मजदूर की झुलसकर मौत हो गई. डीसीपी साउथ राहुल राज ने बताया कि घर के ऊपर प्लास्टिक की सीट पड़ी थी. आग कैसे लगी या किसी ने लगाई इस मामले की जांच की जा रही है.
![संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, मजदूर की जलकर मौत Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16780218-926-16780218-1667056365678.jpg)
Etv Bharat
डीसीपी साउथ राहुल राज ने बताया कि घर के ऊपर प्लास्टिक की सीट पड़ी थी. आग कैसे लगी या किसी ने लगाई इस मामले की जांच की जा रही है. मृतक के भाई ने बताया कि वह अविवाहित था. वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें : रंजिश के चलते परिवार को पीटने व बहू से छेड़खानी करने का आरोप, मुकदमा दर्ज