उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से मजदूर की मौत - lucknow news

राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में फैजाबाद रोड स्थित हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में निर्माणाधीन मकान की छत गिर गयी. इसमें एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई.

थाना गाजीपुर.
थाना गाजीपुर.

By

Published : Aug 24, 2020, 11:39 AM IST

लखनऊ: गाजीपुर थाना क्षेत्र में फैजाबाद रोड स्थित हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में निर्माण कार्य चल रहा था. जहां गोसाईगंज निवासी ओम प्रकाश यादव काम करने के लिए आया था.

रविवार को काम करने के दौरान मकान की दीवार मजदूर के ऊपर गिर गई. इससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाया और मजदूर को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना को लेकर गाजीपुर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहां पहुंचकर पुलिस ने मृतक को मलबे से बाहर निकाला. मृतक की पहचान गोसाईगंज निवासी ओम प्रकाश यादव (52 वर्ष) के रूप में की गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details