लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक निजी अपार्टमेंट के निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर की 15वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूरों ने मृतक मजदूर के शव को ले जाने से मना कर दिया.
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत. बताया जा रहा है कि रिश्ता अपार्टमेंट में एक मजदूर 15वीं मंजिल पर ब्लॉक लगाने का काम कर रहा था, जहां से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर का नाम दुर्गा प्रसाद बताया जा रहा है, जो कि हमीरपुर जिले का रहने वाला था.
मजदूर की मौत के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में काफी आक्रोश देखने को मिला. आक्रोशित मजदूर मृतक का शब्द नहीं उठने दे रहे थे. मजदूरों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. अपार्टमेंट में मजदूरों की सुरक्षा का कोई मानक तय नहीं है. अपार्टमेंट से गिरकर अब तक कई मजदूरों की मौत हो चुकी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.