उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत - लखनऊ में हादसा

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में मंगलवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की बेटी ने मामले में तहरीर दी है.

राजधानी
राजधानी

By

Published : Mar 23, 2021, 10:44 PM IST

लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस मामले पर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

ये था घटनाक्रम
बता दें कि मंगलवार को इंदिरा नगर में एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था. उस बिल्डिंग में काम करने के दौरान विजय नामक मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. निर्माणाधीन बिल्डिंग से मजदूर के गिरने से आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वहां पर काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में उसे लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. हॉस्पिटल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को रौंदा, महिला की मौत

ये बोले पुलिस अधिकारी
गाजीपुर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा की मानें तो एच फैक्स निवासी बी-4 इंदिरा नगर के बगल वाले मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर विजय कुमार (30 वर्ष) पुत्र श्रीधर ग्राम चिकन जत्ती धौराहरा लखीमपुर निवासी लहूलुहान हो गया. उसे वहीं के मजदूरों ने इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक विवाहित था और उसकी एक बेटी है. बेटी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे के मामले की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details