उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - haldwani suicide case

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर ने मंगलवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मजदूर ने की आत्महत्या
मजदूर ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 7, 2021, 2:29 PM IST

हल्द्वानी:मुखानी क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर ने मंगलवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, मजदूर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि मूल रूप से मजदूर ग्राम पिपरिया, थाना गजरौला, पीलीभीत का रहने वाला है. मजदूर का नाम राम अवतार (50) है. मजदूर मुखानी के भगवानपुर बिचला में परिवार सहित किराए में रहकर खेत में मजदूरी करता था. मंगलवार की देर शाम राम अवतार ने अपने आवासीय टिनसेड में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मजदूर कई दिनों से परेशान चल रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें:नारसन बॉर्डर पर कड़ी चौकसी, यात्रियों को दिखानी है नेगेटिव रिपोर्ट

थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details