लखनऊ: एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है. इसके अंतर्गत एयरपोर्ट अथॉरिटी अपनी खाली पड़ी जमीनों पर बाउंड्री वॉल बनाकर उसे अपने कब्जे में ले रहा है. वहीं इस जमीन पर वर्षों से खेती करते चले आ रहे किसानों से जब भूमि खाली कराई गई तो किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया. किसानों का कहना है कि जमीन पर हम लोग 50 वर्ष से खेती करते चले आ रहे हैं, इसलिए यह जमीन लेने से पहले हम लोगों को जमीन के बदले मुआवजा दें.
रहीमाबाद गांव के किसानों का कहना है कि हम लोगों को इस जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. अधिकारियों का कहना है कि हमने आपके बाप-दादाओं को मुआवजा दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि इसका कोई भी कागज हम लोगों को नहीं दिखाते हैं. हम लोग लगभग 50 वर्षों से इस जमीन पर खेती करते चले आ रहे हैं. हमारे पास भरण पोषण का दूसरा कोई साधन नहीं है. केवल यही खेती की जमीन है, जिससे हम लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.