लखनऊ: जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने लखनऊ के सिंचाई मुख्यालय में बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में परियोजनाओं पर कार्य 15 जनवरी से शुरू कराने का निर्देश दिया है. मंत्री ने अभियंताओं को आगाह करते हुए कहा कि परियोजनाओं के संबंध में ईमानदारी के साथ काम करें.
15 जनवरी से शुरू कराया जाएगा बाढ़ परियोजनाओं पर काम: मंत्री महेंद्र सिंह - लखनऊ समाचार
यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बाढ़ परियोजनाओं पर काम 15 जनवरी से शुरू कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, इसलिए यह सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए.
मंत्री ने कहा कि विगत वर्ष ठेकेदारों की मनमानी के चलते विभाग की छवि धूमिल हुई थी. इस बार ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए. काम जमीन पर दिखना चाहिए. मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि बाढ़ कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, इसलिए यह सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए.
पशुपालकों को भी उपलब्ध कराई जा रही किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा
प्रदेश सरकार किसानों की खेती किसानी के साथ ही पशुपालन के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. इस क्रम में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत किसान क्रेडिट की सुविधा पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके लिए 4,55,570 आवेदन किए गए हैं. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह विभागीय अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं, जिससे कि किसानों को सिंचाई के साथ-साथ आने वाले दिनों में बाढ़ की विभीषिका से जूझना न पड़े.